ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला

4 सितम्बर से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन

  — राज्यसभा सांसद संजय झा करेंगे वार्षिक दशहरा मेला का शुभारंभ

पटना (2 सितम्बर, 2025) : गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला – 2025 के चौथे संस्करण का आयोजन 4 सितंबर से 8 सितंबर, 2025 तक किया जा रहा है। ज्ञान भवन के वातानुकूलित बहु – उद्देषीय हॉल में लगाया जाने वाला यह मेला बिहार का सबसे बड़ा मेला है। यह मेला एमएसएमई द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसमें महिला उद्यमियों के साथ एमएसएमई, नाबार्ड, डब्लूसीडीसी, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, वस्त्र एवं हस्तशिल्प मंत्रालय सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियां शामिल हो रही हैं। स्थानीय बीआईए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 225 से अधिक स्टॉल वाले इस मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय झा के कर – कमलों द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई डीएफओ पटना के सहायक निदेशक, नाबार्ड के सीजीएम, बिहार म्यूजियम के निदेशक व वस्त्र एवं हस्तशिल्प मंत्रालय के सहायक निदेशक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में  भारत के विभिन्न राज्यों तथा बिहार की महिला उधमियों के द्वारा स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं। वहीं संघ की उपाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा रॉय व किरण रंजन ने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ पिछले 30 वर्षों से महिला उधमियों के लिए मेले के माध्यम से उन्हें अपने सामान को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करती है जहाँ वो अपने द्वारा तैयार किये गए सामानों को बेचती हैं। इस मेले का उद्देश्य उधमियों को सरकारी स्कीम से अवगत  करवाना, मेले में हर दिन नई – नई जानकारी प्रदान करवाना, नेटवर्किंग के लिए विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी एजेंसियों से कार्यशाला व सेमिनार आदि के माध्यम से मिलवाना है। वहीं अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त सचिव अंकिता ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस मेले में महिला उधमियों को नव दुर्गा के नौ रूप को ध्यान में रखते हुए पुरस्कृत किया जाएगा। इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला उधमियों द्वारा स्थानीय कला को बढ़ावा देते हुए 6 सितम्बर को रैंप वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि संघ की सचिव मेनका सिन्हा ने कहा कि समापन समारोह के दौरान कई प्रकार के ईनामों व सम्मान की भी घोषणा की जाएगी। इस मेले में आगंतुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। मौके पर बिहार महिला उद्योग संघ की सदस्य साधना झा, प्रियंका, अम्बिका देव, सुष्मिता, प्रिया, रूचि चौधरी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *