बिहार में शिक्षा ऋण (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) के लिए 300 करोड़ की तृतीय किस्त स्वीकृत-सम्राट चौधरी

बिहार में शिक्षा ऋण (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) के लिए 300 करोड़ की तृतीय किस्त स्वीकृत-सम्राट चौधरी

• स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा वित्त निगम को अबतक 900 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

• 4 लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण पर 4% ब्याज, विशेष वर्गों को 1% ब्याज की सुविधा।
• ऋण वापसी अधिकतम 84 किस्तों में, समय से पूर्व भुगतान पर 0.25% ब्याज छूट

पटना, 06 अगस्त ।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, पटना को 300 करोड़ रुपये की तृतीय किस्त शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह राशि निगम को कर्ज और जरूरी शुरुआती खर्चों के लिए दी गई है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत निगम के माध्यम से अधिकतम 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण 4% साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर मात्र 1% निर्धारित की गई है। ऋण वापसी की प्रक्रिया मोराटोरियम अवधि यानि कोर्स समाप्ति के एक वर्ष या रोजगार मिलने के छह माह तक के बाद शुरू होती है। 2 लाख रुपये तक के ऋण को अधिकतम 60 किस्तों में जबकि उससे ऊपर के ऋण को 84 किस्तों में चुकाया जा सकेगा। वहीं समय से पहले ऋण चुकाने पर 0.25% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार युवाओं और बेरोजगारों के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार नें करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और करीब 39 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया है। जबकि अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को सशक्त बनाने के लिए निगम को अबतक 900 करोड़ की स्वीकृत प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *