आज दिनांक 03.08.2025 को बिहार राज्य सहकारी बैंक लि0 की 76वीं वार्षिक आम सभा होटल सी.पी. पैलेस, एक्जीविषन रोड, पटना में आहुत की गयी।
76वीं वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेष के उप मुख्यमंत्री -सह- वित्त मंत्री, बिहार श्री सम्राट चैधरी , उप मुख्य मंत्री -सह- कृषि मंत्री, बिहार, श्री विजय कुमार सिन्हा एवं मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार श्री प्रेम कुमार की गरिमामई उपस्थिति रही।
बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष श्री रमेष चन्द्र चैबे द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष, एन.सी.सी.एफ-सह- अध्यक्ष, बिस्कोमान श्री विषाल सिंह, अस्थावाँँ के विधायक डा0 जितेन्द्र कुमार, गुरूवा के विधायक श्री विनय कुमार, निबंधक सहयोग समितियाँँ बिहार श्री अंषुल अग्रवाल, भा0प्र0से0 की उपस्थिति रही।
वार्षिक आम सभा का प्रारंभ राष्ट्रीयगाण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री रमेष चन्द्र चैबे द्वारा बताया गया कि वार्षिक आमसभा संस्था के प्रति आस्था का परिचायक है।
मुख्य रूप से सहकारिता की परिकल्पना गा्रमिण क्षेत्रों के गरीबों, मजदुरों के आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्येष्य से की गई है। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मदद करना हीं सहकारी बैंकों की प्राथमिक्ता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा कुल 78 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।
अध्यक्ष द्वारा राज्य के किसान एवं जिला कन्द्रीय सहकारी बैंक के हित में माँँग पत्र माननीय उप मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
श्री अंषुल अग्रवाल, भा0प्र0से0, निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार ने कहा कि अन्य व्यवसयिक बैंकों की तरह बिहार राज्य सहकारी बैंक ने बाँकीपूर षाखा में गोल्ड लोन योजना एवं पेमेंट गेटवे का शुभारंभ किया गया।
इस सुविधा के तहत ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा प्राप्त होगी तथा बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनेगी। 76 वीं वार्षिक आम सभा के सफल आयोजन एवं राज्य में सहकारी बैंकों के विकास की कामना करते हुए उनके द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।
डा0 जितेन्द्र कुमार माननीय विधायक-सह अध्यक्ष, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 नालंदा द्वारा बताया गया कि ब्वउउमतबपंस बैंकों की तर्ज पर सहकारी बैंक कार्य रहें हैं परन्तु उन्हें वह दर्जा नहीं दिया जा रहा है। उनके द्वारा ज्ञब्ब् 0ः पर किसानों को दिए जाने का अनुरोध किया गया। बैंक के उत्रोत्तर विकास की कामना करते हुए निदेषक मंडल के सदस्यगण, अंषधारकों तथा आगत अतिथिगण को धन्यवाद दिया गया।
श्री विनय कुमार, विधायक -सह- जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मगध द्वारा 76वीं वार्षिक आम सभा के सफल आयोजन हेतु आगत अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया।
साथ हीं ब्डत् की तिथि विस्तार करने का अनुरोध एवं व्ज्ै मद में दी गई छुट का बजट में प्रावधान करते हुए अनुदान स्वरूप सहायता राषि की माँग राज्य सरकार से की गई।
श्री विषाल सिंह अध्यक्ष एन.सी.सी.एफ सह माननीय अध्यक्ष बिस्कोमान द्वारा बताया गया कि सहकारी बैंकों की भूमिका को देखते हुए आर्थिक सुदृढ़िकरण हेतु विभिन्न योजनाओं की सरकारी राषि राज्य के सहकारी बैंकों में रखने की व्यवस्था करने की माँग कई वर्षों से राज्य सरकार से किया जाता रहा है आषा एवं विष्वास है कि माननीय मंत्री द्वारा इस पर
आवष्यक पहल किया जाएगा। उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि मिटटी जाँच की प्रक्रिया में सहकारी बैंकों को भी षामिल किया जाए। उनके द्वारा सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्री प्रेम कुमार, मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार द्वारा मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन में षामिल समितियों के उत्थान एवं आय दुगना करने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए अपने संबोधन में बताया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि एक भाव के रूप में सहकारिता हमारे संस्कृति का अभिन्न अंग है। आर्थिक रूप से सषक्त राष्ट्र निर्माण में सहकारिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। जिसमें राज्यव्यापी विकेन्द्रीकृत संरचनात्मक उपस्थिति, सदस्यों का व्यापक जनाधार प्रजातांत्रिक नेतृत्व एवं प्रबंधन, कृषि क्षेत्र से सक्रिय जुड़ाव तथा जमीनी स्तर पर कार्य करने की क्षमता सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास का सषक्त माध्यम बनाती है। माननीय मंत्री द्वारा उपस्थित सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ हीं बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। ब्डत् की तिथि बढ़ाने हेतु माननीय मंत्री, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामले श्री प्रहलाद जोषी जी से वार्ता करने हेतु बताया गया।
श्री विजय कुमार सिन्हा उप मुख्य मंत्री -सह- कृषि मंत्री, बिहार, द्वारा बतया गया कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य की 76 प्रतिषत जनसंख्या कृषि कार्य पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर किसान हर राज्य के हर व्यक्ति के साथ खड़ी है ।
उन्होनें महिला सषक्तिकरण पर बल दिया। कृषि विभाग से जो सहयोग की जरूरत पड़ेगी पूरी उदारता के साथ पूरी ताकत के साथ हम लोग मदद करेंगे । कृषि के समग्र विकास में सहकारी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य में कृषि के उत्तरोत्तर विकास हेतु सहकारिता प्रक्षेत्र की भूमिका का भी विस्तार हुआ है। श्री अमित षाह, माननीय सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के नेतृत्व में जब से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है फलस्वरूप सहकारी बैंक, कृषि, डेयरी, बुनकर, मधु, मत्स्य एवं अन्य कृषि आधारित व्यवसायों के विकास में क्रांतिकारी आयाम स्थापित किया गया है।
श्री सम्राट चैधरी, माननीय उप मुख्यमंत्री -सह- वित्त मंत्री, बिहार द्वारा बताया गया कि राज्य में सहकारिता के माध्यम से केवल 24 लाख लोग हीं जुड़े है उसे कम से कम एक करोड़ लोग को जोड़ा जाए। उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर अमृत सरोवर का भी निर्माण लगभग सभी जिले में हुआ है और इसको और आगे बढ़ना चाहिए कृषि सहकारी एवं पशुपालन तीनोें को एक साथ जोड़ा जाए।
उनके द्वारा बताया गया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिहार राज्य के पास बहुत सारी संभावनाएँ हैं परोसी राज्य झारखंड में आज भी मछली के क्षेत्र में लगभग 70ः का डिफिसिट है जो हमारे व्यवसाय दृष्टिकोण से काफी अच्छा है। उनके द्वारा आष्वासन दिया गया कि राज्य में सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों के विकास हेतु वित्त विभाग यथा संभव प्रयास करेगा। सरकारी राषि सहकारी बैंकों में रखने हेतु भी उनके द्वारा आष्वस्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री अभय कुमार सिंह , अपर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार , पटना, अपर निबंधक, स0स0 श्री प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक, पटना प्रमण्डल, बैंक के प्रबंध निदेषक श्री मनोज कुमार सिंह, बैंक के सभी अंषधारकगण एवं निदेषक मंडल के सदस्यगण की उपस्थिति रही।



